दामोदर मुख्यालय से दो लोग पहुंचे मैनेजमेंट में। जांच प्रभावित करने टीम के एक से हुई मुलाकात। नतीजा भी आने लगा नजर। टिकिट मशीन मंगाने के बाद सीरियल नम्बर पर चुप्पी। कम्पनी का एग्रीमेंट पर चली जांच में मैनेजमेंट का ऑडियो भी बन चुका है जिससे खुल रही पोल। कई चेहरे सामने आएंगे।
उधर रोपवे बिना इनवायरमेंट क्लियरेंस के चल रहा और जिम्मेदार मौन हैं। जबकि बिना इनवायरमेंट क्लियरेंस के संचालन की नही है अनुमति। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर भी सिस्टम में हुए शामिल। परिहार ने विभाग की ओर से दामोदर से की लाइजनिंग। सोनी हुए बीमार। जानकार सूत्रों के अनुसार मामला को दबाने की कोशिश की जाए जा रही है इसमें बड़ी-बड़ी मछलियां के नाम उजागर हो सकते हैं
आंचलिक समाचार का असर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश शारदा माता की नगरी मैहर में हुए रोप वे फर्जीवाड़े को क्लीनचिट दिलाने में जुटे लाइजनर-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment