पन्ना 1 जनवरी को लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह सिकरवार तथा आरक्षक अमर बागरी के विरूद्ध रिश्वत के मामले में ट्रेप कार्रवाई किए जाने एवं प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा दोनों को निलंबित करते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया मामला लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत दऊवनटोला में दो पक्षों के बीच जानलेवा हमला की घटना घटित हुई थी। जिसके एक पक्ष के रिश्तेदार विनोद सिंह यादव द्वारा इस बात की शिकायत की थी कि प्रकरण में धाराओं को नहीं बढ़ाने को लेकर रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसकी शिकायत का सत्यापन किए जाने पर शिकायत सही पाई गई और टीम को कार्रवाई के लिए देवेन्द्रनगर भेजा गया था, जहां दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 07 तथा धारा 13 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।