पंचायत समिति सदस्य का गांव भ्रमण एवं ढोल नगाड़े के साथ जनसम्पर्क-आंचलिक खबरें-वैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 8

देवघर – देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के कसाठी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य का गांव भ्रमण एवं ढोल नगाड़े के साथ, डोर टू डोर आम जनता ओं से मुलाकात करते हुए, वोट देने का अपील कर रहा है। अनीता गोस्वामी पंचायत समिति सदस्य एवं, संजू देवी पंचायत समिति सदस्य गांव गांव भ्रमण कर गांव की कमी गिनाया. जैसे ढकढका, छोटामेरखी, एवं बड़ामेरखी गिद्धा टोला में बरसात के दिनों में काफी कीचड़ हो जाता है। नाला का जरूरत है, गांव जाने के लिए रोड की समस्या एवं विकास के नाम पर अस्थल पर कुछ नहीं दिखाई दे रहा है. आगे हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।हम जनता को साथ देंगे. और सरकार की सारी योजनाएं ग्रामसभा के माध्यम से उपयुक्त जगह पर कार्य करेंगे, ताकि आम जनहित को कठिनाई का परेशानी ना करना पड़े।

Share This Article
Leave a Comment