ग्राम भुडकुम में हुआ ग्रामगीताप्रणित ग्रामनिर्माण तत्वज्ञान सप्ताह का शुभारंभ
जिला छिंदवाड़ा के ग्राम भुडकुम (घोटी) मे, गुरुदेव सेवा मंडळ के तत्वाधान में चार मार्च शाम सामुदायिक प्रार्थना के पश्चात दिप प्रज्वलन कर, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज एवं कर्मयोगी तुकारामदादा गीताचार्य, इनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, ग्रामनिर्माण शिबीर के मुख्य मार्गदर्शक डाॅ. नवला मुळे, कार्याध्यक्ष सुश्री रेखाताई एवम, समस्त अड्याळ टेकडी, एवम गुरूदेव सेवा मंडल के मार्गदर्शक महाले गुरूजी इनके प्रमुख उपस्थिति में शुभारंभ किया।
सुबह रामधून पर मधुकर टिकले सेवामंडल प्रचारक द्वारा, गांव के घर-घर मे जाकर राष्ट्रसंत के विचार एवं, गीताचार्य तुकारामदादा के विचार – हमारे गाव मे हमारे राज, प्रचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सना पात्रीकर द्वारा किया गया।