भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 223

 

भारतीय किसान संघ जिला झाबुआ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम झाबुआ जिला कलेक्टर कार्यालय पर जाकर ज्ञापन दीया।

 

भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष कैलाश डोडियार के नेतृत्व में, संघ द्वारा रैली के रूप में अपने अधिकार के लिए, नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि, हमें हमारा अधिकार चाहिए। हम फसल बीमा राशि व अन्य समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि, 12 फरवरी सिंगल स्किल के माध्यम से खरीफ फसल 2020 से रबी फसल 2020,21 फसल बीमा की राशि खाते में डाली गई, और जिन किसानों को राशि दी गई, वह भी बहुत ही कम है. एक ही पटवारी हल्के में जमीन होने के बावजूद प्रति एकड़ बीमा की राशि अलग-अलग दी गई. बीमा कंपनिया बीमा की लिस्ट उपलब्ध नहीं करा रही है. इस प्रकार की अनियमितताओं के कारण किसान परेशान हो रहे हैं. इसमें सुधार कर किसानों को उनका उचित बीमा प्रदान कर, तथा जिले की लिस्ट उपलब्ध करावे। झाबुआ जिले में कई सारे कृषक ऐसे हैं, जिनके पास भूमि स्थित नहीं होने से, वे भूमिहीन है. तथा भूमिहीन होने के कारण लंबे समय से गांव की शासकीय भूमि पर खेती कर जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. किंतु उनके कब्जे को अवैध कब्जा मानकर, उनसे प्रति वर्ष लंबे समय से अर्थदंड दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री से मांग करते हैं, आप मध्य प्रदेश के जन नेता हैं, एवं किसान के हितेषी होने से आपके द्वारा कई बार भूमिहीन किसानों को पट्टे दिए जाने संबंधी प्रावधान किए हैं. किंतु जिले में वर्तमान में अधिकतर किसान जो भूमिहीन है, तथा शासकीय भूमि पर खेती कर रहे हैं. उन्हें पट्टे नहीं दिए गए हैं। क्योंकि शासकीय भूमि पर खेती करने पर संबंधित व्यक्ति किसान की श्रेणी की गणना में नहीं आता है, इस कारण आपके द्वारा दी गई, किसान हितेषी योजना का लाभ उक्त किसान नहीं उठा पा रहे हैं. इसलिए इस संबंध में निवेदन है कि, कलेक्टर पटवारी के माध्यम से योग्य जांच करवा कर, जो कृषक लंबे समय से खेती कर रहे हैं, और अर्थ दंड दे रहे हैं, उन्हें पट्टा प्रदान किया जावे. अथवा जो पट्टा धारी कृषक हैं, उन्हें भूमि स्वामी अधिकार प्रदान किया जाए. ताकि जिले के गरीब किसान स्वयं तथा परिवार का उचित भरण पोषण कर सके।

Share This Article
Leave a Comment