उत्तर प्रदेश जिला बरेली के बुजुर्ग नन्द किशोर ने बताया कि, उसकी जमीन ग्राम हल्दी तहसील खटीमा उत्तराखंड में किसी ने कब्जा कर लिया है. जिसकी शिकायत उन्होंने प्रधानमंत्री पोर्टल पर की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए, जिला अधिकारी बरेली ने यह कहकर मामले को ब्लॉक कर दिया कि, मामला उत्तराखंड का है, 1986 आज तक नंदकिशोर अपनी जमीन पर पैर नहीं रख सका, अब उसने तंग आकर यह मामला मीडिया के सामने रखा देखते हैं, नंदकिशोर कौन की जमीन मिलती है या इंतजार.