पहाड़ों का लगातार हो रहा दोहन जिम्मेदारों ने साध रखी है चुप्पी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 03 at 11.00.04 AM

 

एनजीटी के नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

खनिज एवं राजस्व विभाग की छाया क्षेत्र में चल रहा अबैध खनन

चित्रकूट। जिले में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है एक ओर जहां जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध खनन रोकने के साथ-साथ क्षेत्र में चल रहे गोरखधंधे पर ज्यादा ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ खनिज माफिया पुलिस के नाक के नीचे अवैध खनन कर रहे हैं लेकिन आज तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिसकी वजह से खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद है सारा मामला भरतकूप थाना क्षेत्र से लगे हुए पहाड़ों का है जहां इन दिनों अवैध खनन के साथ-साथ अवैध रूप से ब्लास्टिंग की जा रही है जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि होते ही पहाड़ों में जबरदस्त ब्लास्टिंग होती है जिसकी वजह से उनके बच्चे बूढ़े जवान किसी को धाये- धाय की आवाज होने की वजह से नींद नहीं आती यहां तक कि छोटे मासूम बच्चे डर के मारे रात भर रोते हैं इसकी शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा कई बार जिले के उच्च अधिकारियों से की गई है WhatsApp Image 2023 01 03 at 10.58.49 AMलेकिन आज तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसकी वजह से खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद है वही आपको बतादे कि लगातार क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का भी भरमार है जो आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है आरटीओ विभाग की बात करें तो आरटीओ विभाग भी सिर्फ सड़कों के किनारे मलाई काटते नजर आ रहा है जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में इस समय पूरी तरह कानूनी व्यवस्था चरमराई हुई है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

खनिज एवं राजस्व विभाग ने साधी चुप्पी-

आपको बता दें कि इन दिनों खनिज एवं राजस्व विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं एक ओर जहां एनजीटी के नियमों का खुलेआम खनिज माफियाओं के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ कार्रवाई नहीं होने से खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद है स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि खंड संख्या 2131 में तो ऐसा जादू चला कि मानक के अनुरूप खनिज माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर गड्ढा कर दिया गया है लेकिन जिम्मेदारों ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खनिज एवं राजस्व विभाग की सांठगांठ से जिले में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है और जिले में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि खनिज माफियाओं पर कब कार्यवाही होगी । या फिर इसी तरह सरकारी राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगता रहेगा और जिम्मेदार चुप्पी साधे रहेंगे।

 

Share This Article
Leave a Comment