न्यूज – जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ लखीमपुर रोड स्थित कृषक समाज इण्टर कालेज में प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखलेश यादव का आगमन हुआ
आप को बताते चले राज्य सभा सांसद रवि वर्मा की पुत्री के विवाह कार्यक्रम के भोज पर प्रदेश के पूर्व मुख्य मन्त्री अखलेश यादव का आगमन हुआ तथा सपा कार्यकर्ताओं ने अपने मुखिया अखलेश यादव का जम कर स्वागत किया मीडिया ने प्रदेश के बिगड़े अर्थव्यवस्था व सामजिकता के विषय मे पूछ- ताछ की तो उन्होंने बताया कि राज्य सभा सांसद रवि वर्मा की पुत्री की सादी समारोह में शामिल न हो पाने के कारण हमने कहा था कि घर पर जब कार्यक्रम होगा उसमे जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगे और इसी कार्यक्रम के माध्यम से अपने क्रांतिकारियों को याद करके जिन्होंने मिलकर पूरे देश को एक संदेश दिया चाहे वह रामप्रसाद विशमल रहे हो या असफाक उल्ला इन लोगो ने अपने साथियों के साथ मिलकर देश की आजादी की लड़ायी को मिल कर आगे बढ़ाया उन्होंने देश के लिए अपनी जान भी कुर्वान कर दी हमारे देश की खूबसूरती की यह पहचान है भारतीय संस्कृति कहती है कि जो भी पृथ्वी पर भारत की सीमा में आया हम उसे अपना लेगे इस देश मे कही से कोई भी आया उसे अपनाया गया जब भी भारत मे कोई भी संकट आया तो हमारे क्रांतिकारी चाहे वह किसी भी समुदाय का हो सब ने मिल कर उस समस्या से लड़ने का कार्य किया परन्तु आज भारतीय जनता पार्टी के नेता केवल अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिये कही इनकी कुर्सी न छीन जाए भाजपा पर भडकते हुए पूर्व मुख्य मंत्री अखलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने येसा कला कानून लाया गया जो भेद भाव करता है परंतु हमारा संविधान यह नही कहता है तथा भाजपा साकार जनता को उलझाने का कार्य करने में लगी है तथा आज पूरे देश मे आन्दोलन हो रहा है पूरे देश को भाजपा ने चारों तरफ घेर कर बटवारा करके भेद भाव करके राजनीति करनी चाहती है परन्तु आज पूरा देश की जनता भाजपा की राजनीति को पहचान गयी है आज सपा पार्टी भी सडको पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गयी पूर्व मुख्य मन्त्री ने यह भी बताया कि धारा 144 कितनी कमजोर दिख रही है क्यों कि यह धारा जनता के लिये लागू की जाती है परंतु राज्य नेता इस धारा को नही मानते