चित्रकूट ब्राहमण समाज संगठन के अध्यक्ष श्री मलय द्विवेदी जी महा मंत्री राहुल द्विवेदी गरीब परिवार विधवा एवम् विकलांग लोगों को राहत सामग्री वितरित की-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 10 at 6.55.05 PM

आज दिनांक 10-05-2020 को चित्रकूट ब्राहमण समाज के अध्यक्ष श्री मलय द्विवेदी जी के द्वारा चित्रकूट जनपद के बारगढ थाना प्रभारी राजेश कुमार जी के समछ ग्राम सभा बोझ, मूर्का, बारगढ़, अरवारि, नौढ़ीया, महरज़ा, हथकड़ियां, आदि मजरो के दीव्यांग, विधवा, अशाहाय, वा अत्यन्त जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री के रूप में आटा10kg, चावल 5kg, दाल अरहर 1kg चना 1kg नमक 1kg तेल1kg गुड़500g साबुन,

WhatsApp Image 2020 05 10 at 6.55.08 PMदो प्रकार की,वा 200रुपए नगद धन राशि 100 जरूरतमंदो को शोशल डिस्तेशिंग का विशेष ध्यान देते हुए वितरित किया गया मौजूद रहे , श्री कांत द्विवेदी जी , राहुल द्विवेदी हरि शंकर मिश्रा जी , शंकर लाल शुक्ला राकेश चतुर्वेदी, अंकित द्विवेदी, आंनद तिवारी , रामभरोस प्रधान अर्वरी , कुष्मकली,पूर्व प्रधान अर्वारी आदि लोग उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment