कलेक्टर के द्वारा जिला चिकित्सालय का किया गया आकास्मिक निरीक्षण अनुपस्थित मिले चिकित्सको सहित अन्य स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
सिंगरौली 20 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेटर का आकास्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ चिकित्सक निर्धारित समय पर ओ.पी.डी मे अनुपस्थित मिले जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुये मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये गये कि अनुपस्थित चिकित्सको को कारण बताओ नोटिस जारी की जाये।उन्होने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक अपने निर्धारित मे ओपीडी मे बैठना सुनिश्चित करेगे। उन्होने निर्देश दिया कि चिकित्सक निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर अपने दायित्वो का निर्वाहन करेगे।
कलेक्टर श्री मीना के द्वारा औषधि वितरण कंक्ष सहित स्टोर का निरीक्षण किया गया इंन कंक्षो मे भी ड्यूटी मे तैनात कर्मचारी अनुपस्थित मिले इन्हे भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय मे दवाईयो की उपलंब्धता सहित साफ सफाई आदि की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, वरिष्ट चिकित्सक डॉ. उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।