भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो कारोबारी पकड़े गये,,लम्बे समय से फरार दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार,,!!
सिंगरौली (बरगवां) नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई में बरगवां पुलिस ने रविवार सोमवार को दो अलग-अलग कार्वाईयों सहित हफ्ते भर में करीब 200 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद किया है, वही लंबे अरसे से फरार चल रहे दो वारंटी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर चालान किया है ।
एसपी अभिजीत रंजन एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बरगंवा थाना क्षेत्र के गिधेर चौराहे पर राशन दुकान में चोरी-छिपे महुआ का देसी शराब बनाने बेचने वाले कारोबारी 25 लीटर महुआ कच्ची शराब भारी मात्रा में महुआ लाहन एवं पचुआर निवासी छोटे लाल यादव के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब बरामद करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।वहीं लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी राम लल्लू अगरिया निवासी भौडा़र एवं सरई निवासी सोनेलाल जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है!
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर डीआर सिंह एएसआई सुरेंद्र यादव प्रधान आरक्षक संतोष सिंह अरविंद्र चतुर्वेदी पप्पू सिंह संजीत सिंह म.आ. सुनीता धुर्वे आरक्षक संजय सिंह परिहार अशोक विकेश शामिल रहे