शिक्षकों की समस्या दूर करने बीईओ पुष्पा ढोड़ी को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन –
भितरवार — शिक्षा विभाग में पदस्थ श्रीमती पुष्पा ढोड़ी बी ई ओ भितरवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर, उनके निराकरण हेतु आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भितरवार के अध्यक्ष बलवीर यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसमें सन 2018 से शिक्षकों की क्रमोन्नति न होने की समस्या का अविलंब निराकरण करने के लिए मांग की गयी क्रमोन्नति न होने से क्रमोन्नति लाभ पिछले 3 वर्षों से अनावश्यक रूप से लंबित है जिसके कारण शिक्षको को बढ़े हुए वेतन से एन पी एस अंशदान राशि का रोजा भी कम हो रहा है जिसकक भरपाई कभी नहीं होगी उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि 2018 के पश्चात 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षको के लंबित क्रमोन्नति आदेश भी अतिशीघ्र करने की कृपा करें ,नहीं तो अध्यापक आजाद शिक्षक संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा , इसके ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री मान सिंह यादव , नरेंद्र भार्गव , काशी राम साहू , नसीर अली, हरीश चंद शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित थे।
कलेक्टर के नाम भी दिया ज्ञापन पत्र —
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने आजाद भितरवार में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक आवेदन पत्र कलेक्टर महोदय के नाम बीईओ श्रीमती पुष्पा ढोड़ी को सौंपा दिए गए ज्ञापन पत्र में ब्लॉक में कई शिक्षको का ट्रेजरी कोड नहीं है यथा शीघ्र बनवाये जाने की बात कही इसके अलावा जिन शिक्षको का 6 वे वेतन मान का भुगतान नहीं हुआ है एवम इसके साथ 7वे वेतन मान की द्वितीय किश्त का भुगतान भी यथा शीघ्र करने की बात कही इसके अतिरिक्त माह दिसम्बर2021 का सम्पूर्ण वेतन भुगतान मय एरियर राशि के साथ कराया जावे अपनी विभिन्न मांगों का यथा शीघ्र निराकरण करने की बात कही वही उक्त आवेदन कि एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई है ज्ञापन देने वालों में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवम अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे ।