अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह का भांडाफोड़-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

News Desk
2 Min Read
sddefault 9

 

द्वारका जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह का भांडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे 210 किलोग्राम कॉमर्शियल क्वालिटी का गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार गांजा तस्करों की पहचान सोनीपत निवासी राकेश, कृष्ण व रोहतक निवासी अमन के रूप में हुई है। पुलिस ने यह गांजा एक टैंपो से जब्त किया है, जोकि विशाखापट्टनम की है। जिसमें पुलिस की नजरों से गांजा छुपाकर रखने के लिए विशेष रूप से मोडिफाइड किया गया था। गिरफ्तार इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में पहले से नशा तस्करी का मामला दर्ज है।

 

डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि एएटीएस की टीम को लगातार इलाके में नशा तस्करी पर रोक लगाने और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही थी। इसे लेकर लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी। इसी दौरान टीम को एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह के बारे में सूचना मिली। इसके बाद पिछले 15 दिनों से टीम इनके बारे में जानकारी जुटाने में लगी थी। इसी दौरान आठ अक्तूबर को एसआई विकास यादव को सूचना मिली कि गांजा तस्करी में शामिल एक शख्स नजफगढ़ में गांजे की एक खेप लेकर डिलीवर करने के लिए आने वाला है। सूचना देने वाले ने बताया था कि वे यह खेप नजफगढ अनाज मंडी के पास पहुंचेंगे। सूचना के बाद एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह के निरीक्षण व इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और अनाज मंडी के गेट नंबर 2 के पास ट्रैप लगा दिया। तडक़े साढ़े तीन बजे जैसे ही टैंपो लेकर आरोपी अनाज मंडी पहुंचे इंतजार कर रही टीम ने उन्हें घेरकर दबोच लिया गया। पुलिस से बचने के लिए टैंपो को मोडिफाई किया था। छानबीन के दौरान टैंपो से दो-दो किलोग्राम के 105 गांजे के पैकेट बरामद हुए, जिनका कुल वजन 210 किलोग्राम था।

Share This Article
Leave a Comment