सुपौल अनंत प्रेरणा अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के द्वारा विद्या देवी प्रमुख के आवास पर 400 मरीजों का इलाज निशुल्क किया गया जिसमें बीपी शुगर ईसीजी इत्यादि का जांच किया गया और दवाई भी निशुल्क दिया गया डॉ वीके यादव आनंद प्रेरणा हॉस्पिटल के संस्थापक ने कहा कि गरीब मरीज का इलाज गांव में घूम घूम कर दिया जाएगा जिसमें डॉक्टर वीके यादव डॉक्टर वाली डॉक्टर सोनू राजद नेता जितेंद्र यादव राहुल यादव मरौना प्रखंड प्रमुख विद्या देवी कैलाश मिथिलेश ठाकुर शबाना बेगम विजेंद्र मुखिया इत्यादि ने सहयोग किया
सुपौल-400 मरीजों का इलाज निशुल्क किया गया-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम
