ब्रेकिंग न्यूज़ : सिवनी/ छपारा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर छपारा के चमारी ग्राम में विद्युत सब स्टेशन में किसानों का हंगामा। लो वोल्टेज की समस्या से किसानों नहीं हो पा रही है सिंचाई। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश . बिजली विभाग लाइट देने में दिख रहा है लचर
लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विद्युत सब स्टेशन में किसानों का हंगामा-आंचलिक ख़बरें-शाहिद खान
