सिंगरौली-जिले में दबंगो के हौसले बुलंद, गली गलौज के साथ गाड़ी रुकवा कर मारने की फ़िराक में-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 22 at 2.03.39 PM

जिले में दबंग व गुंडों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जिससे आम आदमी को आए दिन फोन पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी व रास्ते में गाड़ी रुकवा कर मारने की फिराक में दिख रहे हैं समाज के आसामाजिक तत्व।
जिले के कुछ दूर स्थित गांव करकोसा धतूरा मैं आए दिन गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने वाले गांव के ही कुछ अराजक तत्वो के द्वारा गांव के रहवासियों की प्रतिष्ठा इज्जत को धूमिल कर रहे हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं करकोसा गांव के निवासी सलेन पटेल पिता भोला पटेल जोकि उसी गांव के निवासी अजय कुमार पांडे पिता रमेश कुमार पांडे को दिनांक 15:12 2019 को 4:19 pm पर फोन लगा कर गाली गलौज देने लगा वह बोला कि यदि गांव में रहना है तो हम लोगों से डर कर रहना पड़ेगा, इतने में अजय पांडे ने कहा कि सलेन तुमसे हमारी कोई आपसी दुश्मनी नहीं है, फिर तुम मुझे गाली क्यों दे रहे हो तो उसने गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा भाव बढ़ गया है तुमको मैं घर में घुसकर जान से मार दूंगा। और तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे बहुत बड़े पत्रकार बनते हो।
अजय पांडे ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया और 15/12/2019 की रात्रि लगभग 7:15 पर बैढन ऑफिस से अपने घर करकोसा को जा ही रहा था कि- करकोसा आंगनवाड़ी केंद्र के पास सलेन पटेल अपने कुछ साथियों के साथ गाड़ी के सामने आ खड़ा हुआ और गाड़ी रुकवा कर कहने लगा कि तुम बहुत बड़े गुंडे हो अभी तुम को जान से मार दूंगा तो तुम को बचाने वाला कौन है तब अजय ने कहा कि मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है मैं तो तुमसे सालों से बात भी नहीं करता तुम्हारा मेरा रास्ता भी अलग है नाही तुम्हारे जैसे लोगों से मैं मतलब रखता हूं फिर मुझे क्यों मारना चाहते हो। तो उसने कहा कि मेरे साहब ने मुझे तुम्हें जान से मारने की बात कही है तो हमने पूछा कि तुम्हारे साहब कौन हैं तो उसने कुछ नहीं बताया और हाथापाई करने लगा इतने में सलेन के कुछ साथियों ने लाठी डंडा व भयानक हथियार निकाल के वार करने लगे। वहां से भागकर अजय नेअपनी जान बचायी। इतना ही नहीं जब प्रार्थी अपने घर आया तो पीछे पीछे सभी अपराधी अराजक तत्व घर तक जा पहुंचे और गेट के पास 20 लोगों की भीड़ ले इकट्ठा हो गए और अनाप-शनाप गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद डायल 100 को बुलाकर अजय ने अपनी रक्षा की और इसके बाद पुलिसकर्मियों ने समझाइश दे उन्हें वहां से भगा दिया। फिर इसके बाद सुबह वापस से अपने घर के पास सलेन पटेल अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था और गाड़ी रुकवाने की कोशिश करने लगा अजय ने बिना गाड़ी रोके वहां से भाग निकला।
गांव में आए दिन हो रहे लड़ाई झगड़े व गाली गलौज में कुछ चुने हुए लोग हैं जिनका कार्य शराब पीकर अनायास लोगों को राहगीरों को परेशान करना है यदि इसके खिलाफ जल्द से जल्द कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो आने वाले कुछ दिन मे सलेन पटेल द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
उक्त समाचार के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि गांव में दबंग व गुंडों के खौफ के खिलाफ उचित कार्यवाही कर दोषी को सजा दी जाए ताकि इनके हौसले बुलंद ना हो सके।
और सलेन पटेल के ऊपर भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 503 के तहत किसी को देख लेने की धमकी देना व जान से मारने की कोशिश करना क्राइम है।

Share This Article
Leave a Comment