झुंझुनू।पिलानी के निकटवर्ती गांव दोबड़ा की उज्ज्वला लमोरिया ने यूजीसी नेट में सहायक प्रोफेसर पद के लिए सफलता प्राप्त की है।उज्ज्वला लमोरिया ने लॉ विषय में मिली इस सफलता का श्रेय माता उर्मिला लमोरिया व पिता मानसिंह लमोरिया तथा टीचर्स को दिया। इससे पहले उज्ज्वला की छोटी बहिन लविना लमोरिया ने 2019 में पीजी सांईस विषय में शेखावाटी यूनिवर्सिटी टॉप किया था। लमोरिया को सफलता मिलने पर गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।