फ़िरोज़ खान
सीसवाली 20 जुलाई । स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक अंता केंपस सीसवाली मै 20 जुलाई को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिनमें निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है, चित्रकला प्रतियोगिता जिसका विषय गांधी के सपनों का भारत एवं भाषण प्रतियोगिता भाषण का विषय सद्भावना और विकास रहे । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुशाग्र शर्मा कक्षा 10, द्वितीय स्थान पर यशवर्धन सिंह हाडा कक्षा 10, तृतीय स्थान पर लाजवंती कक्षा 9 रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उत्कर्ष सिंह झाला कक्षा 10,द्वितीय स्थान पर अंजलि मीणा कक्षा 6,तृतीय स्थान पर निर्मला गोचर कक्षा 8 और अल्फिया कोसर कक्षा 8 संयुक्त रूप से रहे ।स्थान पर रहे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कौशल गोचर कक्षा 8, द्वितीय स्थान पर रक्षिका मीणा कक्षा 10, तृतीय स्थान पर प्रतिभा मीणा कक्षा 10 रहे । संस्था प्रधान रघुवीर प्रसाद मीणा ने छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित जानकारी प्रदान की और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर स्टाफ सदस्य महेंद्र मीणा, राकेश कुमार मीणा, जितेंद्र मीणा, मीना,ओम प्रकाश मीणा, सुभद्रा मीणा, धीरेंद्र कुमार, आरती मीणा, बाल किशन मेघवाल, राजेश कुमार, सुरेशचंद्र रेगर, मुकेश कुमार, हरिओम सिसोदिया, परमानंद मीणा, हरिशंकर नागर, अजय प्रताप सिंह, सोहन लाल, शिवराज मीणा, जगदीश राठौर, जितेंद्र कुमार बेरवा उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर प्रतियोगिता आयोजित की-
Leave a Comment
Leave a Comment