खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि – सैय्यद अफ़ज़ल-आंचलिक ख़बरें-हेमंत वर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 23 at 3.57.52 PM

 

राजनांदगांव । खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफ़ज़ल अली ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कृषक नेता स्व. डॉ. खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि डॉ. खूबचंद बघेल ने अपना पूरा जीवन समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। कई रचनात्मक और किसान तथा मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक वे छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री अफ़ज़ल ने आगे कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने विधायक और राज्यसभा सांसद के रूप में भी क्षेत्र की उल्लेखनीय सेवा की। उन्हीं के सपनों के अनुरूप हम नवा-छत्तीसगढ़ का निर्माण कर रहे हैं। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. खूबचंद बघेल #स्वास्थ्य सहायता योजना शुरु की गई है, जिसके तहत 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment