उमरिया – प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में लाडली लक्ष्मी उत्सव अन्तर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम 8 मई 2022 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउन्ड भोपाल में सायंकाल आयोजित होगा। जिसमें भोपाल शहर की 5000 लाडली बालिकाये उपस्थित रहेंगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेवकास्ट के माध्यम से किया जाएगा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम की बेवलिंक पृथक से उपलब्ध कराई जावेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से ग्राम पंचायत स्तर पर सभी लाडली बालिकायें व उनके अभिभावक टेलीवीजन / मोबाईल के माध्यम से जुड़ेंगे। इस हेतु ग्राम पंचायत भवनों में उपलब्ध टेलीवीजन सेट के माध्यम से आवश्यक बैठक व्यवस्था करते हुये कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की उपलब्धता सुनिश्चित किए जानें, इसके अतिरिक्त आँगनवाडी केन्द्रों में भी लाडली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों की बैठक व्यवस्था करवाते हुये प्रसारण से जुड़ने की व्यवस्था किए जाने, . जिला मुख्यालय पर स्थित एनआईसी कक्षों / सभागारों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था किए जाने, इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों / सामुदायिक भवनों अथवा सभागृहों में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था किए जानें के निर्देश जारी किए गए है, जिससे लाडली बालिकाओं व उनके अभिभावक माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सुन सकें।
लाडली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम 8 मई 2022 को-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment