पन्ना जिले के बृजपुर संकुल के अन्तर्गगत आने वाले अधिकतम स्कूलो के शिक्षक निरधारित समय पर नहीं पहुंचेते स्कूल 12 बजे ताला खोलकर 3 बजे बंद कर देते है। आखिर शिक्षको पर क्यों मेहरबान है जिला शिक्षा अधिकारी ।
स्कूल के रजिस्टर में हाजरी उपस्थित बताई जाती हैं । जबकि समय पर स्कूल का ताला भी नही खुलता । लगता है एक दिन पहले ही रजिस्टर में हाजिरी लगा दी जाती है । बृजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन ना तो अपनी व्यवस्थाये सुधार पा रहा है ना ही संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलो की साफ त़ौर पृ देखा जा रहा स्वक्षता के नाम पर हर जगह गन्दगी पसरी है । पाँन, और गुटखा के थूक जगह जगह देखे जा रहे वहीं स्कूल के शिक्षक स्वक्षता का डंका पीटते नही थकरहे है ।जिसकी ग्रामीण जनो द्वारा बार बार मांग की जाती है व्यवस्थो को लेकर लेकिन कोई सुनने वाला नही आखिर ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि करोना काल से लगातार दो पीढ़ी की शिक्षा ख़त्म हो गई ।ग्रामीणों के द्वारा शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गयी हैं। क़ोई कार्य वाही नहीं हुई। क्षेत्र के जागरूक लोगों का कैहना है। अगर यहाँ की प्रबंधन व्यवस्था में तुरंत सुधार नही होता नये प्राचार्य नही आते तो हम लोग अनसन करेगे , यहाँ ठेके पर परिक्षा कराई जाती । पर्याप्त नक़ल करवाई जाती है जिससे रिजल्ट नही बिगड़ता तो वैधानिक कार्यवाही नही होती विगत वर्ष में भरे गये फॉर्म सबूत है ।
सबसे बड़ी बात विषय बार शिक्षक स्कूल में परीक्षा के समय उपस्थित रहते है जिससे अपने विषय का ध्यान रखते है की कही हमारा रिजल्ट ना बिगड़ जाये। , बीइओ ने पूर्व में नोटिश जारी करते हुये जबाब मांगा था कि तीन शिक्षको से छात्र अभिभावक खुश नही है कार्य शैली को लेकर लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नही हुई । जबकि नायब तहसीलदार श्रीमति ममता मिश्रा ने भी व्यवस्थाओं को लेकर पंचनामा तैयार करवाया था जिसमे अभिभावकों की मीटिंग को लेकर खाना पूर्ति की गयी थी इस बार भी निर्धारित अभिभावक की मीटिंग में खाना पूर्ति हुई है जिस दिन शासन ने तिथि निर्धारित की थी, कलेक्टर श्री मिश्रा ने भी जम कर फटकार लगाई थी कुछ समय तक व्ययस्था में सुधार हुआ था लेकिन लेकिन कड़ी कार्यवाही ना होने के कारण व्यवस्था धरासायी हो गयी। ,चाहें बात बिल्डिंग बनने से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक की हो बृजपुर स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते ग्रामीणों ने मीडिया का सहारा लेते हुये अपने दर्द एवम शिक्षा के प्रति जागरूकता दिखाई पन्ना कलेक्टर से अपेक्षा है ब्यवस्था मे अविलंब सुधार किया जाये ।