सांसद श्री गणेश सिंह कल 13 जनवरी को दधीचटोला के सेमरिया गांव पहुंच कर वर्ष 2017 से निर्माणाधीन रामनगर माइक्रो सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया।
उक्त परियोजना से रामनगर तहसील के एवं मैहर तहसील के बदेरा पहाड़ के 165 गांवों में किसानों के फसलों को सिंचाई हेतु माइक्रो सिंचाई का पानी दिया जाएगा। जिससे मैहर के 5 हजार हेक्टेयर एवं रामनगर के 15 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
उक्त परियोजना का निर्माण कार्य 2017 में प्रारंभ किया गया था 3 साल पूरा होने का 2020 को पूर्ण होना था लेकिन अभी तक इसका कार्य 70% हुआ है। और इस परियोजना को पूरा होने में अभी 1 साल से ज्यादा समय लगेगा यह परियोजना 306 करोड़ की है। और जयप्रकाश एसोसिएट नोएडा इसकी एजेंसी है बाणसागर से पानी लिफ्ट कर 7 क्यूसेक पाइप लाइन के माध्यम से किसानों के खेतों में पहुंचाया जाएगा इस परियोजना में कहीं भी नहरों का उपयोग नहीं है पाइप लाइन से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना है।
उक्त परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर में किया था यह दोनों क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र है और इन क्षेत्रों में बरगी बांध का पानी नहीं जा सकता था इसलिए माइक्रो सिंचाई योजना दी गई है।
रामनगर माइक्रो सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment