झुंझुनू।युवा वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय ने शेखावाटी प्रभारी अनुज भगेरिया व जिला महामंत्री विरेन्द्र शाह की अनुशंसा पर अंकुर मोदी को युवा इकाई का झुंझुनू जिलाध्यक्ष बनाया।इसी के साथ जिला कार्यकारिणी और नगर अध्यक्ष की कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिये।नियुक्ति की घोषणा पर राजेश अग्रवाल,दिलीप हंसासरीया,अजय गाडिया,यश मोदी,विजय केजरीवाल,राकेश सर्राफ,कमलेश चिडा़वा, सूरेश शाह,ललीत टीबडा,श्रवण गोयनका, नवल,योगेश सहित अनेक युवा अग्र बंधुओं ने बधाई दी।