जिले के थानों में 25 पुलिस एक्ट में जप्त सुदा 510 वाहनों की हुई नीलामी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 04 at 10.52.30 AM

जिले के थानों में 25 पुलिस एक्ट में जप्त सुदा 510 वाहनों की अब तक हुई नीलामी से 13,73,800/-रुपये का राजस्व हुआ प्राप्त:-

भोपाल : दिनांक 03 दिसम्बर 2019 – डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा ज़िले के थानों में 25 पुलिस एक्ट व 41(1-4)crpc, 102 crpc, में जप्तसुदा वाहनों एवं 34 आबकारी एक्ट में बरामद शराब को विशेष अभियान के तहत निराकरण/नष्टीकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के पालन में प्रभारी अधिकारी एएसपी जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल के नेतृत्व में दिनांक 14 नवम्बर से पुलिस लाइन व संबंधित थानों में नीलामी की कार्यवाही की जा रही है, जो कि थानावार आगामी तिथियों तक जारी रहेगी।

जिले के समस्त थानो में 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा कुल 806 दो/चार पहिया वाहनों की नीलामी की जाना है, जिसमें से आज तक कुल 510 वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जा चुकी है। आज थाना बैरागढ़, शाहजहांनाबाद, गौतम नगर, कोहेफिजा में कुल 27 वाहन की नीलामी प्रक्रिया संपन्न करायी गई, जिससे ₹86,000/- का राजस्व प्राप्त हुआ है, आज दिनांक तक कुल 510 वाहनों की नीलामी से 13 लाख 73 हजार 800 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलामी की कार्यवाही आगामी तिथियों में लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में एसडीएम, तहसीलदार व थाना तलैया के प्र0आर0 आशीष श्रीवास का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।

Share This Article
Leave a Comment