–जदयू के संगठनात्मक चुनाव को लेकर एक अहम बैठक आयोजित कि गयी जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ नेता और विधायक भी शामिल हुए , सदर बाजार के मिलन मैरेज हॉल में आयोजित इस बैठक में जिला ध्यक्ष का चुनाव किया गया , जिसमें फिर एक बार रामविलास कामत जदयू के जिलाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुने गये , चुनाव प्रभारी के देखरेख में सम्पन्न इस संगठनात्मक चुनाव में एकलौते उम्मीदवार रामविलास कामत हुए जिसका बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के कार्यकर्ता और अधिकारी ने सहमति दी इस तरह रामविलास कामत दूसरी बार जदयू के जिला ध्यक्ष बने , इस मौके पर जदयू के निर्मली विधायक अनिरुद्ध यादव , त्रिवेणी गंज विधायक बिना भारती , पूर्व विधायक लखन ठाकुर प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव सहित तमाम जदयू के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे , कार्यकर्ताओं ने नव चयनित जिला ध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया .
सुपौल-रामविलास कामत फिर चुने गये जदयू के जिलाध्यक्ष-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ राहुल झा
