झुंझुनू-आज होगा उप सभापति का चुनाव-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

झुंझुनू नगर सभापति चुनाव के बाद आज होगा झुंझुनू शहरी सरकार के उप सभापति हेतु चुनाव जिसमें भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति के तहत बिसाते बिछाने में लगी हुई हैं वहीं सभापति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर भाजपा जहां चिंतित है वही जन चर्चा इस बात की भी बलवती हो रही है कि जिन लोगों ने भाजपा से क्रॉस वोटिंग की है वही कांग्रेस समर्थित उप सभापति के दावेदार भी हो सकते है बहरहाल यह तो मतदान के पश्चात ही मालूम चलेगा कि कौन बनेगा झुंझुनू नगर परिषद उप सभापति वही पार्टी किस पर जताएगी अपना विश्वास लेकिन फिलहाल कांग्रेस पार्टी दिख रही है आत्मविश्वास से लबरेज।

Share This Article
Leave a Comment