आज शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी महाविद्यालय ( डिग्री कॉलेज), सतना परिसर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय ‘आस पड़ोस युवा संसद’ कार्यक्रम में युवा साथियों के समक्ष अपने विचार रखें – सांसद श्री गणेश सिंह
नेहरू युवा केंद्र 1972 से निरंतर देश के नव युवकों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने युवाओं के कौशल पर समुचित ध्यान नहीं दिया किंतु आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं की आशाओं सुझाव पर ध्यान दिया जा रहा है। देश के तमाम बड़े बड़े मसलों पर युवा संसद से निकला निष्कर्ष उपयोगी साबित हुआ है। आज के कार्यक्रम में ‘आत्मनिर्भर भारत’ तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर परिचर्चा करने जा रहे युवाओं को मेरी शुभकामनाएं।