सरेआम नगर के नजदीक दम्पत्ति के साथ हुई लूट से नगर में फैली सनसनी-आँचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
2 Min Read
sddefault

पति पत्नी अपनी बेटी के साथ गांव से फफूंद लौट रहे थे।

अपाचे बाइक सवारों ने महिला का पर्स छीना।

ऑंचलिक खबरें संवाददाता आकाश उर्फ अक्की भईया

फफूंद,औरैया। ककोर फफूंद रोड पर गांव से अपने मकान पर फफूंद लौट रहे, बाइक सवार दम्पत्ति के साथ सरेशाम अपाचे सवार लुटेरों ने नगर के नजदीक ज्वाला देवी मंदिर के पास लूट करके, सनसनी फैला दी।सरेशाम लूट की खबर पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, और मंदिर व आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे। गांव रानीपुर निवासी साक्षी मिश्रा पत्नी शशिकांत मिश्रा फफूंद में रहतीं हैं। शुक्रवार को गांव में उनके घर मे कोई कार्यक्रम था, जिसमे शामिल होने वह अपने पति और दस वर्षीय बेटी गौरी मिश्रा के साथ गांव गयीं थी।जहां से शाम सात बजे वह फफूंद लौट रही थीं, जैसे ही वह नगर से सटे ज्वाला देवी मंदिर के पास पहुंची, तभी पीछे से सफेद अपाचे पर सवार दो लुटेरे आये, और उनके हाथ से पर्स लूटकर भाग निकले।महिला और उनके पति चिल्लाते हुए, लुटेरों के पीछे भागे. लेकिन वह भाग निकले थे।जानकारी पर नगर में सनसनी फैल गयी, और तमाम लोग वहां पहुंच गए, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. और नजदीक स्थित काली मंदिर में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज देखे. जिसमे लुटेरे सफेद शर्ट में भगवा गमछा डाले नजर आए।पीड़ित महिला साक्षी मिश्रा ने बताया कि पर्स में दस हजार रुपये और मोबाइल था, जो लुटेरे लूट ले गए।

Share This Article
Leave a Comment