अब ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक बनाएंगे आयुष्मान कार्ड-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 20 at 6.30.49 PM

4 से 18 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का विशेष पखवाडा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया गया जिसमें जनपद गाजीपुर प्रदेश ने प्रथम स्थान लाया। वही आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की गति रोकने की बजाय और तेजी लाने के लिए शासन ने ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायकों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर जनपद के सभी ब्लॉकों में पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित करने का काम किया गया।

आयुष्मान भारत के नोडल और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि छोटे बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने में पहले दिक्कत आती थी। जिसको देखते हुए शासन ने अब 5 साल तक के बच्चों का आयुष्मान कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि उनके ब्लॉक के पंचायत सहायकों की बैठक बीडियो अनुराग राय की अध्यक्षता में बीडियो कार्यालय पर गुरुवार को हुआ। जहां पर आए हुए 82 पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की ट्रेनिंग ऑपरेटर कृष्णा सिंह ,बीपीएम संजीव कुमार,बीसीपीएम मनीष कुमार के द्वारा दिया गया। उन लोगों को बताया गया कि अपने अपने ग्राम पंचायत में आशा कार्यकर्ता से समन्वय बैठाकर बैठक कर आयुष्मान कार्ड के पात्रों का सर्वे कर ले और छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएं।

बताते चलें कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह संकल्पित और कटिबद्ध है। इसी कड़ी में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर कार्ड बनाए जाने की रणनीति अपनाई गई है। ताकि, हर व्यक्ति आसानी के साथ अपना कार्ड बनवा सकें। मौजूदा समय में जनपद में 1135 पंचायत सहायक है। जिसमें से सभी की आईडी विभाग के द्वारा जनरेट की जा चुकी है। वही शुक्रवार से पंचायत सहायकों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment