। पुलिस अधीक्षक भिंड श्री शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों धरपकड़ हेतु राजपत्रित , एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था। लहार अनुविभागीय अधिकारी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में
असवार थाना प्रभारी नागेश शर्मा एवं साइबर सेल प्रभारी शिवप्रताप राजावत के द्वारा असवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3/1/ 2022 मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लाल रंग की मोटरसाइकिल को लेकर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लहार की तरफ जायेगे मुखबिर की सूचना पर से असवार थाना प्रभारी एवं साइबर सेल प्रभारी चौरई चौराहे पर पहुंचकर चेकिंग लगाई कुछ समय बाद लाल रंग की मोटरसाइकिल कुछ समय बाद लाल रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक up93v 2731 पर पर दो व्यक्ति दबोह की तरफ से आते दिखे जिनको असवार पुलिस फोर्स की मदद से चारों तरफ घेराबंदी कर पकड़ लिया तथा दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल के बीच में दो प्लास्टिक की बोरी रखे हुए थे उक्त दोनों बोरियों को खोलकर देखा तो उनमें गांजा मिला गांजे एक का भार 35 किलोग्राम था के संबंध में थाना असवार में धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपियों पर अन्य जिलों में भी अपराध पंजीबद्ध हैं तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं
बरामद मशरूका। 1-35 किलो गांजा कीमत 3 ,50,000 रुपए, 2-पैशन प्लस मोटरसाइकिल लाल रंगकी कीमत50,000 रुपए 3- मोबाइल कीमती 4,0000। कुल बरामद माल मशरुका का कीमत 4,50,000। सराहनीय भूमिका। उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी असवार उप निरीक्षक नागेश शर्मा, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत, सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, सहायक निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उपनिरीक्षक गंभीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र यादव सत्येंद्र यादव , आरक्षक आनंद दिक्षित ,आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, आरक्षक राहुल यादव, आरक्षक अमित शर्मा आरक्षक अमित शर्मा, आरक्षक चालक इंद्रपाल सिंह, हरपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही