हाथरस:- CAA और NRC नागरिकता संशोधन कानून के पम्पलेट फाडने और लोगों को भड़काने को लेकर पुलिस ने एक नामदज और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था तभी से नामदज युवक फरार चल रहा था,वंही सदर कोतवाली पुलिस ने अज्जू पुत्र मल्लू खा निवासी मधुगढ़ी को देशद्रोही के मामले में मुखबिर की सूचना पर RPM तिराहे से गिरफ्तार किया है,हाथरस एसपी गौरव बंसभाल ने खुलासा कर आरोपी के खिलाफ देशद्रोह की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है ।