थाना गोविन्दपुरा में PHQ की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ एसआई संदीप कुमार सोनी पर बलत्कार का प्रकरण हुआ दर्ज़, पीड़ित युवती ने दिनांक 26/10/21 को आरोपी एसआई के ख़िलाफ़ पुलिस के आला अधिकारियों लिखित शिकायत की थी परन्तु वर्दी के रॉब के चलते आरोपी एसआई पर प्रकरण पँजिबद नही हो पाया था फिर पीड़िता द्वारा उच्च न्यायालय में आरोपी के विरुध प्रकरण पँजिबद करने के लिए पिटिशन लगाई गई थी माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिसके बाद कल देर रात आरोपी एसआई संदीप सोनी पर थाना गोविन्दपुरा में 376(२) n -506 का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी द्वारा वीडियो से ब्लैकमेल कर रकम ऐठने और दुष्कर्म किया गया।