भैयालाल धाकड़
विदिशा//धर्मगुरु धर्माधिकारी गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री ने बताया कि 20 फ़रवरी सोमवार को फाल्गुन कृष्ण अमावस्या का महापर्व के पावन अवसर पर नर्मदा-वैत्रवती आदि पवित्र नदियों में पुण्य पर्व स्नान भगवान श्री शंकर जी की विल्व पत्रों से पूजन हरीघास खिलाकर गौ-सेवा एवं गरीबों को दान देने से अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है|
श्रद्धालु माताओं बहिनों द्वारा अखण्ड सौभाग्य की मंगल कामना से तुलसी एवं पीपल वृक्ष की मंगल कामना से तुलसी एवं पीपल वृक्ष की पूजन एवं एक सौ आठ परिक्रमा लगाकर सौभाग्य सामग्री का वितरण किया जावेंगा |