सिंगरौली जिले के नवजीवन बिहार से.नं.1,2 वार्ड क्र.32 के खामौश है जन प्रतिनिधि
सिंगरौ
ली
सिंगरौली जिले की नवजीवन बिहार सेक्टरनं. 1,2 के जनप्रतिनिधि वहा रहरहे लोगों की समस्या का समाधान नहीं करते केवल अपने काम निकालने के लिए व वोट मांगने के लिए लोगों के सामने आते हैं। उसके बाद उनका कोई अता पता नहीं रहता है ऐसा सेक्टर नंबर 1 एवं 2 वार्ड क्रमांक 32 नवजीवनबीहार
यही की जनता का कहना है कि यहां के पार्षद ना तो कभी हमारे पास हमारी समस्या को सुनने आए और ना ही विधायक महापौर,सांसद कोई भी हमारी समस्या को सुनने हमारे पास नहीं आता है। और अगर हम अपनी समस्या उन तक पहुंचाते हैं तो वह सुनने को तैयार तक नहीं होते जैसा कि वर्तमान समय में संपूर्ण भारत में कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार ने संपूर्ण भारत में लाक डाउन का आदेश दिया है जिसका पालन यहां की जनता बखूबी कर रही है।
लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि इनकी समस्या सुनते ही नही तो क्या समाधान करेंगे। अगर कोई जनप्रतिनिधि इनकी समस्या सुने तोही उनकी समस्या का समाधान किया जा सकता है ।
नवजीवन बिहार की बड़ी समस्या
नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 1,2 कि वैसे तो बहुत समस्याएं हैं लेकिन अभी वर्तमान समय में गर्मी का मौसम चल रहा है जिससे लोगों को पानी की बहुत बड़ी समस्या आ रही है जो लोगों के मोहल्ले में हैंडपंप लगाए गए हैं उनकी मरम्मत नहीं होने की वजह से उनका पानी सूख गया है और ना ही नगर निगम के द्वारा जो गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की दिक्कत ना हो जिसके लिए नगर निगम टैंकर की सुविधा सभी शहरी क्षेत्र में विस्थापित जनता को सुविधा देती है इस सुविधा से भी वंचित है नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 1,2 की जनता इनको टैंकर की भी सुविधा इनके जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं की जा रही है।
यहां की जनता का कहना है कि जो एनटीपीसी के द्वारा पानी सप्लाई करने की पाइप लगाई गई हैं आज वह 4-5 साल पहले ही पाइप लगाई गई है लेकिन अभी तक इस पाइप में सप्लाई का पानी नहीं आता है उनका यह भी कहना है कि पानी की सप्लाई नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 3,4 एवं नवजीवन विहार मेन मार्केट में और कई जगह की जा रही है लेकिन अभी तक हमारे नवजीवन विहार वार्ड क्रमांक 32 में अभी तक कोई पानी की सुविधा नहीं की जा रही है ना तो पाइप लाइन के द्वारा सप्लाई की पानी की सुविधा नहीं प्रदान की जा रही है और ना ही नगर निगम के द्वारा जो टैंकर की सुविधा दी जाती थी वह भी नहीं दी जा रही है।
जनता का यह भी कहना है कि हम शासन के सभी बातों को मानते हैं लेकिन हमारी समस्या का समाधान शासन के द्वारा नहीं किया जाता।
सिंगरौली जिले के नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 1 एवं 2 वार्ड क्रमांक 32 में पानी की बहुत बड़ी समस्या देखने को मिल रही है
शासन एवं प्रशासन से निवेदन है कि इनकी पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए एवं उनके जनप्रतिनिधि से भी निवेदन है कि इनकी समस्या को सुनकर इनकी समस्या का समाधान तत्काल करें।