बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के बैनर तले मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए NEET के केन्द्रीय कोटे में राज्य की सीटों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने हेतु प्रदर्शन किया गया.
बताते चले कि ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने व निजी क्षेत्र,न्यायपालिका,मीडिया सहित सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने व साथ ही 2021 की जनगणना में जातिवार जनगणना कराने की मांगों को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के मौके पर प्रतिरोध मार्च व प्रदर्शन हुआ.
यह प्रतिरोध मार्च तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल के नजदीक से शुरु होकर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के साथ भागलपुर स्टेशन चौक पर समाप्त हुआ.
विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर में प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के अध्यक्ष सोनम राव और उपाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने कहा कि मोदी सरकार लगातार ओबीसी की हकमारी कर रही है.सामाजिक न्याय की हत्या कर रही है.शिक्षा के क्षेत्र से लेकर सरकारी सेवाओं में भर्तियों तक में आरक्षण के साथ मजाक हो रहा है.नीट में ओबीसी की हकमारी पर अविलंब रोक लगाये मोदी सरकार.
प्रवीण कुमार यादव और अनीश कुमार आनंद ने कहा कि मोदी सरकार तेज रफ्तार से निजीकरण के जरिए भी सामाजिक न्याय की हत्या कर रही है.निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू नहीं है. मोदी सरकार निजीकरण पर रोक लगाने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी एससी,एसटी व ओबीसी के लिए आरक्षण लागू करे.
नंद किशोर भारती और राजेश रौशन ने कहा कि मोदी सरकार निजी क्षेत्र,मीडिया व न्यायपालिका सहित सभी क्षेत्रों में एसी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण दे,अन्यथा आंदोलन तेज होगा.
विकास और राजीव ने कहा कि मंडल कमीशन ने भी जाति जनगणना की बात की थी.लेकिन आज तक जाति जनगणना नहीं हुई है.मोदी सरकार 2021 की जनगणना के साथ ही जाति जनगणना कराये.
विभूति,सुशील,राजीव,दीपक,राजीव,ऋतुराज,सिंटू,अभिषेक,
नंदकिशोर,बबलू,रूपेश,निशिकांत,गोलू,कुणाल,अभिनंदन,
रतन कुमार,पांडु,संतोष,विकाश,उत्कर्ष,चंदन,राहुल,दीपक,
प्रिंस,चंदन दास.प्रवीण यादव,अनीश,विभूति,राजेश रौशन.
-सोनम राव,अध्यक्ष,
बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार)