डीपी में मुख्यमंत्री के साथ फोटोलगाकर मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं अधिकारी-आंचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 11 at 4.29.32 PM

 

बुदनी नसरुल्लागंज
बड़ी खबर
सरकारी नियम कानून को ताक पर रखकर क्षेत्र में अपनी दहस्त जमाए हुए मुख्यमंत्री के साथ एसडीओ पीडब्ल्यूडी बुदनी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित सड़के पूरी होने से पहले ही खराब होने लगी हे दरारे पढ़ रही हे क्यों की एसडीओ राकेश सिंह चौधरी ठेकेदारों में सीएम साहब के करीबी होने की दहशत बनए हुए हे इस लिए ठेकेदारों से मुह
मागा कमीशन लेते है और ठेकेदारों द्वारा निर्माण धीन सड़को में घटिया सामग्रियों का उपयोग कर खराब सड़के बनाई जा रही है पूर्व में ये राकेश चौधरी
पीआईयू विभाग में एसडीओ थे
इनके कार्यकाल में बुदनी विधानसभा क्षेत्र में बनी करोड़ों के
सरकारी भावन लोकार्पण से पहले ही खंडर में तब्दील हो रहे है
इन पर कोई कार्यवाही नही करता है कारण सीएम साहब की फोटो लगा कर अधिकारियो में दहशत बनाए हुए हे ये अधिकारी सीएम साहब के खास होने की इसी लिए
सिविल सेवा अधिनियमों को तक पर रखकर अपने वॉटशॉप नंबर 8770705947 पर ये फोटो लगाए हुए हे.
बुदनी विधनसभा के ये एक नसरुल्लागंज पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ है राकेश सिंह चौधरी
सीएम साहब की फोटो के साथ अपनी फोटो वॉटशॉप डीपी पर लगाए हुए जो की सिविल सेवा अधिनियम का सीधा सीधा उलघन है.

 

Share This Article
Leave a Comment