पंचायत लाडकुई में आदिवासी मेला भगोरिया का उत्सव-आंचलिक-घनश्याम शर्मा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 148

 

नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम
पंचायत लाडकुई में आज आदिवासी मेला भगोरिया का उत्सव बनाया गया था

जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली की गई

नायब तहसीलदार ,सरपंच, एवं सचिव से इस अवैध वसूली पर बात की गई तो सभी, एक दूसरे से बात करने की कहने लगे.

आज आदिवासी मेला भगोरिया उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें समस्त दुकानदार इस मेले में अपनी दुकान लेकर पहुंचे हैं लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इन दुकानदारों से अवैध वसूली करती हुए देखी गई जब ग्राम पंचायत द्वारा 10 या 20 रुपये का प्रावधान है. लेकिन ग्राम पंचायत लाडकुई में एक दुकान की, दो दो रसीदें काटी गई. एक रसीद 20 रुपये की दूसरी रसीद 30 रुपये की काटी गई. जब इस विषय पर रसीद काटने वाले से पूछा गया तो, उसने कहा कि सरपंच ने कहा है कि, ऐसे ही रसीद काटना है. और हम काट रहे हैं. कई दुकानदारों से बात की गई तो, पता लगा कि, सभी की दो-दो रसीद काटी गई. इससे यह जाहिर होता है कि, ग्राम पंचायत के नाम से सरपंच सचिव अवैध वसूली करवा रहे हैं. इस पूरी घटना की जानकारी, जब नसरुल्लागंज तहसील के नायब तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर को बताई गई, तो उन्होंने कहा कि, मैं सचिव से बात करता हूं. लेकिन 1 घंटे के बाद भी यह सिस्टम नहीं सुधरा. और सुचारू रूप से चलता रहा. ग्राम पंचायत द्वारा वसूली के बाद ना पानी की व्यवस्था की गई, नाही आने जाने की रास्ता पर मट्टी डलवाई गई. समस्त मेले में आए व्यक्ति उस गंदे पानी से निकलते हुए, मेले में पूछ रहे थे. और वहां कोई व्यवस्था नहीं थी. इससे यही लगता है कि, ग्राम पंचायत मात्र वसूली करना जानती व्यवस्था नहीं.

Share This Article
Leave a Comment