दमोह. थाना जबेरा क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, न्यायालय में पेश कर आरोपी को भेजा जेल, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने खुलासा कर, पत्रकारों को दी जानकारी, प्रकरण में आरोपी की तलाश व सूचना पर 10 हजार रुपये का इनाम, पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था घोषित, आरोपी हल्लन उर्फ हनुमत पिता बोटा अहिरवार, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बिछिया थाना जबेरा को भेजा जेल, संपूर्ण प्रकरण व घटना की मॉनिटरिंग, पुलिस उप महानिरीक्षक विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक दमोह डीआर तेनीवार द्वारा की गई. आरोपी की पहचान पतारसी, जंगल सर्चिंग, घेराबंदी, आरोपी की दस्तयाबी एवं प्रकरण की विवेचना में सराहनीय कार्य करने वाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया, उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) सुश्री भावना दांगी, जबेरा थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे, थाना प्रभारी तारादेही श्याम वैन, चौकी प्रभारी सिग्रामपुर धर्मेंद्र उपाध्याय आदि के द्वारा, अपने अधीनस्थ टीम के साथ कर्मचारियों सहित सराहनीय कार्य किया है. इन्हें उचित इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा. प्रकरण के आरोपी की सर्चिंग में जनता ने की मदद की है, उसमें जनता के प्रमुख व्यक्ति को भी उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.