मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
logo
मंडावा। दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ। थानाधिकारी महावीरसिंह ने बताया कि सुनिता पत्नी गौरीशंकर माली चूरू हाल निवासी मंडावा ने रिपोर्ट दी की मेरी शादी जून 2015 में चूरू निवासी गौरीशंकर के साथ हुई थी तथा मेरे परिजनों ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया। तथा शादी के कुछ समय बाद ही मेरे ससुराल वालों ने जिनमें मेरे पति गौरीशंकर, सास लक्ष्मी, ननद उषा, जेठ आंनद ने कम दहेज लाने की बात को लेकर मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तथा उसके बाद आए दिन मारपीट करने लग गए। साथ ही मेरे साथ मारपीट कर स्त्रीधन हड़प लिया व मुझे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Share This Article
Leave a Comment