गीत गाता चल कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ मनाई-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 28 at 1.13.25 PM

जिला कलेक्टर ने भी बिखेरी स्वर लहरिया

झुंझुनू।जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी की पहल पर प्रारंभ किए गए झुंझुनू कैरियोकी क्लब द्वारा महीने के अंतिम रविवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम गीत गाता चल की पहली वर्षगांठ रविवार 2 बजे से झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मंडपम में मनाई गई।तिरंगे की थीम पर गैस बैलून से सजे नवरंग कला मंडपम में 40 से अधिक गायक कलाकारों ने देशभक्ति के रंग बिखेरे।जिला कलेक्टर रवि जैन के आतिथ्य में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष के दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।इसके बाद जिला कलेक्टर,डॉ दिलीप मोदी,नीरजा मोदी, आकाश मोदी,गरिमा मोदी,डॉ रवि शंकर शर्मा,सरोज सिंह ने कैरियोकी क्लब की प्रथम वर्षगांठ का केक काटकर खुशियां बांटी।इस अवसर पर कलेक्टर ने चलो रे डोली उठाओ कहार…, रंग और नूर की बारात…, भीगी-भीगी रातों में…, सुबह न आई,शाम ना आई… गीतों की श्रेष्ठ प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित श्रोतागणों का दिल जीत लिया।रवि जैन ने कैरियोकी क्लब की प्रथम वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि क्लब के द्वारा क्षेत्र के संगीता प्रेमियों को एक मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है जहां अमैच्योर सिंगर्स भी अपनी गायकी को निखार सकते हैं।उन्होंने डॉ मोदी के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम संयोजिका सरोज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में शिव कुमार नायक ने ए मेरे प्यारे वतन,राकेश प्रजापत ने देश रंगीला-रंगीला,निर्भय ने चल उनके लिए, अनिता ने ये तो सच है कि भगवान है,विजय कुमावत ने छुपाना भी नहीं आता,पृथ्वी सिंह योगी ने देशभक्ति गीत,फरदीन ने बे-खयाली में,अनिल पाल ने चलते-चलते,हेमराज जांगिड़ ने मेरे मुल्क मेरा देश,नेहा शर्मा ने ए मालिक तेरे बन्दे हम,मनोज ने रिम झिम के गीत सावन गाए,अनिल चंदेलिया ने मेरे नैना सावन भादो, मनोज पंवार ने अबके बरस तुझे,रोमिल निगम तथा चांदनी ने युगल गीत ऐसा लगता है..डॉ दिलीप मोदी ने जिन्दगी कैसी है पहेली हाय और चौदहवीं का चांद हो,आमिर खान ने जिन्दगी मौत ना बन जाए,जाकिर अब्बासी ने ऐ मेरे प्यारे वतन,लोकेश शर्मा ने तेरे मेरे सपने अब एक रंग है,विनोद टेलर ने सितारों की महफिल में,सनवर कुरैशी ने मुझे इश्क है तुझ ही से,फैयाज अली ने जब दीप जले आना, सोयल खान ने देशभक्ति गीत,जय किशन जांगिड़ कर चले हम फिदा, विनय कुमार ने है प्रीत जहां की रीत सदा,विहान ने संदेशे आते हैं,मुकेश डूलगच ने पिया रे-पिया रे,देवकी नन्दन कुमावत ने पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
अपने स्वागत उद्बोधन में बोलते हुए डॉ मोदी ने क्लब के सभी सदस्यों को प्रथम वर्षगांठ की बधाई दी एवं क्लब के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समस्त सदस्यों के सक्रिय सहयोग से ही आज गीत गाता चल के नौंवें एपिसोड पर झुंझुनूं कैरियोकी क्लब की वर्षगांठ की खुशियां मनाई जा रही है।उन्होंने सभी आगन्तुक गायकोंं,अतिथियों एवं गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कुरड़ाराम धींवा,श्याम सुन्दर शर्मा,उमा शर्मा,अर्चना जांगिड़ सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment