जबलपुर में दिनदहाड़े कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर, एवं दो कैशियरों को गोली मारकर घायल कर. कैश पेटी लूटने वाले लुटेरे वाराणसी से पकड़े गए। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं छीने हुए, 32 लाख 98 हजार रुपए जप्त। आंचलिक खबर ने इसे प्रमुखता से दिखाया था.

