लगभग आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशो ने तीन घरो में जम कर तांडव किया-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
4 Min Read
logo

 

आसफपुर – थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम भूड़ बिसौली में शुक्रबार की रात लगभग आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशो ने तीन घरो में जम कर तांडव किया, लूट पाट के मकसद में कामयाब न होने से बौखलाए बदमाश लगभग 4 लोगो को लहूलुहान करके फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए, घटना में एक 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआहै जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आरोप है कि सूचना पर गश्त कर रही चौकी पुलिस मौके पर पहुची जहां देर रात तक ग्रामीणों के साथ बदमाशों की तलाश में काम्बिंग भी की लेकिन कोई भी बदमाश हत्थे नहीं लगा, रात हुई इस बारदात से क्षेत्र में दहशत है, पीडित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज़ कराने को तहरीर दी है |
ग्राम भूड़ बिसौली में शुक्रबार की रात लगभग 11 बजे गांव के बाहरी छोर पर बने अपनी पशु शाला में अपने लगभग 15 वर्षीय बेटे के साथ सो रहे राशन डीलर के पति पूरन शर्मा को बदमाशो ने तमंचे की नोक पर ले लिया और पशुशाला में बने कमरे में ले गए जहॉ पिता पुत्र को बदमाशो ने हाथ पैर बाँध कर डाल दिया बदमाश पूरन शर्मा की जेब में रखे 22 सौ रूपये छीन ले गए, तथा बाहर से किबाड़ बंद कर चुप रहने की हिदायत देकर पडोसी अमर पाल के मकान की दीवार फांद कर तीन बदमाश उसके घर में दाखिल हो गए, घर में किसी के कूदने की आहट से घर के बरामदे में सो रही अमर पाल की पत्नी नीरज 45 की आँख खुल गयी, तीन सशस्त्र बदमाशो को आँगन में खड़ा देख उसने चीखना शुरू कर दिया, इसी बीच बदमाशो ने नीरज़ की पिटाई शुरू कर दी, माँ को पिटता देख शोरगुल से पास सो रहा बेटा गोपाल 11 भी जाग गया तथा विरोध करने लगा, इसी बीच बदमाशों ने धार दार चाक़ू से गोपाल पर हमला कर दिया जिससे गोपाल बुरी तरह जख्मी हो गया, बारदात में शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग भी जाग गए, और शोर मचाने लगे इसी बीच बदमाशो ने अमर पाल के पडोसी राजाराम के घर पर हमला बोलने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने तथा घेराबंदी के डर से बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके तथा फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए, ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद गश्त कर रहे आसफपुर चौकी इंचार्ज वारिश खान मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुच गए, जहाँ ग्रामीणों के साथ देर रात तक बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की लेकिन कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा, इधर लंबे समय से शांत पड़े इस कटरी इलाके में हुई इस बारदात से लोगो में दहशत पैदा हो गयी है, लोग सहमे हुए है हालांकि चौकी पुलिस इस गांव में डेरा डाले हुए है, इधर थाने के एसओ सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि उन्हें कोई तहरीर नही मिली है, अगर मिलती है तो घटनाक्रम की जांच कर कार्यबाही की जायेगी |

Share This Article
Leave a Comment