पुलिस ने रेत से भरा टैक्टर पकडा-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक राना

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 83

खबर डबरा से रेत मफिया पुलिस पर भारी रविवार को डबरा में सिटी थाना प्रभारी द्वारा रेत से भरा टैक्टर पकडा और उसे थाने तक ले जाया गया लेकिन टैक्टर चालक टैक्टर थाने के अंदर नहीं ले गया कुछ समय बाद रेत माफिया थाना प्रभारी से मिले और टैक्टर ले गये खास बात है थी कि ना ही टैक्टर पर आगे नमवर था ना ही पीछे उसके वाबजूद बिना कारवाई किये टैक्टर को छोड़ दिया जिससे थाना प्रभारी और पुलिस की रेत माफिया से मिली भगत है जिससे काला कारोबार फल फूल रहा है वही देखा जाए तो माननीय कलेक्टर महोदय रेत माफिया की नकेल कसने की तैयारी में है दूसरी ओर पुलिस प्रशासन रेत माफिया से मिलकर उनका कारोबार भरपूर चला रही है डबरा के थाना प्रभारी द्वारा रेत माफिया का सहयोग कर रहे हैं.

Share This Article
Leave a Comment