वहीं पर मोहल्ले वालों का कहना है पारा पुलिस द्वारा गस्त ना होने के कारण चोरों ने आतंक मचा रखा है चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं ज्यादातर शातिर चोर बंद पड़े मकानों को बनाते हैं अपना निशाना
रात्रि 1:00 से 2:00 के बीच शातिर चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना लाखों की चोरी
कर हुए रफूचक्कर
पीड़ित महिला जिसका नाम पूनम मोहल्ला सिंधी कॉलोनी निवासी 2 दिन से अपने नंद के घर रिश्तेदारी में गई हुई थी मकान बंद पड़ा था शातिर चोरों ने मेन गेट द्वार लोहा का दरवाजा थोड़ा अंदर के दरवाजे दीवार तोड़ी लॉक तोड़ा अलमारी का लॉकर तोड़कर नगद कैश अलमारी में रखा हुआ ₹50000 एक सोने की चेन अन्य सामान देखो शातिर चोर लुटेरे चोरी कर हुए रफूचक्कर
जब पीड़ित पूनम को पता लगा 2:00 बजे रात के उसके घर में चोरी हुई तो भागती हुई रिश्तेदारी से वापस आए घर में देखा तो ना पैसा रखा था और ना ही सोने की चैन घर का सामान तितर-बितर पड़ा हुआ था शादी चोरों ने कमरे के अंदर चोरी करते समय मचाया आतंक सामान की छीछालेदर कर दी
पूनम का कहना है थोड़े-थोड़े रूपा जोड़कर मकान बनाने के लिए रखे थे जो चोर लेकर रफूचक्कर हो गए
पारा पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची हंस खेड़ा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी