थाना पारा के अंतर्गत हंस खेड़ा सिंधी कॉलोनी पूनम नाम की महिला गरीब लाचार मजबूर विधवा के घर में चोरों ने मचाया आतंक-आंचलिक ख़बरें- मोहम्मद साजिल

News Desk
2 Min Read
logo

 

वहीं पर मोहल्ले वालों का कहना है पारा पुलिस द्वारा गस्त ना होने के कारण चोरों ने आतंक मचा रखा है चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं ज्यादातर शातिर चोर बंद पड़े मकानों को बनाते हैं अपना निशाना

रात्रि 1:00 से 2:00 के बीच शातिर चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना लाखों की चोरी
कर हुए रफूचक्कर

पीड़ित महिला जिसका नाम पूनम मोहल्ला सिंधी कॉलोनी निवासी 2 दिन से अपने नंद के घर रिश्तेदारी में गई हुई थी मकान बंद पड़ा था शातिर चोरों ने मेन गेट द्वार लोहा का दरवाजा थोड़ा अंदर के दरवाजे दीवार तोड़ी लॉक तोड़ा अलमारी का लॉकर तोड़कर नगद कैश अलमारी में रखा हुआ ₹50000 एक सोने की चेन अन्य सामान देखो शातिर चोर लुटेरे चोरी कर हुए रफूचक्कर

जब पीड़ित पूनम को पता लगा 2:00 बजे रात के उसके घर में चोरी हुई तो भागती हुई रिश्तेदारी से वापस आए घर में देखा तो ना पैसा रखा था और ना ही सोने की चैन घर का सामान तितर-बितर पड़ा हुआ था शादी चोरों ने कमरे के अंदर चोरी करते समय मचाया आतंक सामान की छीछालेदर कर दी

पूनम का कहना है थोड़े-थोड़े रूपा जोड़कर मकान बनाने के लिए रखे थे जो चोर लेकर रफूचक्कर हो गए

पारा पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची हंस खेड़ा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Share This Article
Leave a Comment