सप्तम दिवस पंडित संयोग शास्त्री जी के मुखारविंद से सुदामा चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हुए शृद्धालु-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 04 at 8.08.46 PM

 

जिला कटनी – सिलौड़ी ग्राम के बीचों बीच प्रसिद्ध बालाजी हनुमान मंदिर में 18 भागवत पुराण और श्री राम यज्ञ का आयोजन किया गया। शुक्रवार को सप्तम दिवस श्री मद भागवत कथा में कथा व्यास पंडित संयोग शास्त्री जी के मुखारबिंद से कथा का रसपान प्रांगण में हुआ। बड़ी संख्या में भक्तगण कथा सुनने पहुंचे। प्रद्युम्न शास्त्री जी बूढ़ागर वाले यज्ञाचार्य है।
बालाजी मंदिर में विगत सात दिनों से चल रही श्रीमद भागवत महापुराण का समापन सुदामा चरित्र के बाद पूर्ण आहुति के साथ संपन्न हुआ वहीं शनिवार को भंडारे का आयोजन रखा गया है। पंडित संयोग मिश्रा ने श्री मद भागवत का ज्ञान सुनाया। कथा व्यास संयोग शास्त्री ने अंतिम दिन सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन किया। इस बीच बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे। कथा का वाचन करते हुए बतलाया कि सुदामा जी जीवन में जितने गरीब नजर आए, उतने वे मन से धनवान थे। उन्होंने अपने सुख व दुखों को भगवान की इच्छा पर सौंप दिया था। श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा के संवाद में बताया गया की जब सुदामा भगवान श्रीकृष्ण से मिलने आए तो उन्होंने सुदामा के फटे कपड़े नहीं देखे, बल्कि मित्र की भावनाओं को देखा। मनुष्य को अपना कर्म नहीं भूलना चाहिए। अगर सच्चा मित्र है तो श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह होना चाहिए। जीवन में मनुष्य को श्रीकृष्ण की तरह अपनी मित्रता निभानी चाहिए।
जिसमे प्रमुख रूप से ग्रमाचार्य मुकेश गौतम, ,शुभम गोपी मिश्रा,सौरभ मिश्रा,बालाजी मंदिर पुजारी भोला मिश्रा,ओमप्रकाश दुबे कुंसरी,राजा राय,शिवम सेन दुर्गेश रजक,मनीष,साहू,श्री ओंकार सोनी,सुरेंद्र सोनी, कपिल सोनी, सौरभ महोबिया, जगन्नाथ दाहिया,अनिल यादव,इंद्रकुमार राय, राकेश ब्यौहार,बालबिहारी राय,सागर मिश्रा,रामनाथ राय,शुशील सेन,रमेश राय,भंडारी सोनी ,रज्जू सोनी,आदर्श नामदेव आदि बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। वहीं पंडित संयोग शास्त्री जी के मुखार विंद से कथा प्रांगण पर प्रथम दिवस से शुक्रवार सप्तम दिवस तक नियमित भगवान की लीला का रसपान कराया गया इस बीच भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय, प्रकाश राय, गणेश साहू, राहुल मिंटू राय, अमरीश राय, अंकुर राय, दीपू राय, मिलन साहू, दुर्गा सेन, चिंटू राय, श्यामदत्त राय, रिंकू राय एवम् बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी श्री मद भागवत कथा में पहुंच कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Share This Article
Leave a Comment