प्रखण्ड क्षेत्र में हुआ आरटीपीएस कार्यालय का हुआ उद्घाटन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 02 at 11.17.52 AM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पश्चिमी एवं रेबड़ा पंचायत में आरटीपीएस कार्यालय का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, मुखिया शोभा देवी एवं रमेश मांझी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याकारी योजना सहजता पूर्वक चले इसके लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज दोनों पंचायत में आरटीपीएस कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। इससे आम आवाम को छोटी-छोटी कार्यों के लिए दूर नही जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने कहा कि यहाँ से जाति, आवासीय, आय, वृद्धजन पेंशन, दाखिल खारिज,जन्म प्रमाण पत्र आदि कार्य यहीं से होगा। लोकहित में यह कार्यालय मिल का पत्थर साबित होगा। इस कार्य को सुचारू रूप से चलने हेतु कार्यपालक सहायक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने अपना आवेदन पत्र भी कार्यालय में जमा किया।आरटीपीएस कार्यालय के खुलने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही थी। कार्यक्रम के मौके पर कार्यपालक सहायक अमृता कुमारी, अशोक कुमार झा, सूरज सहनी, सुनीता देवी, ब्रजेश कुमार, सुरेश मांझी, बैजनाथ राय, अशोक कुमार मंडल, प्रमोद पौद्दार, शैलेंद्र कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment