अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण कर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह का जन्मदिन मनाया-आंचलिक खबरे-कपिल धाकड़

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 39

मध्य प्रदेश के यशस्‍वी मुख्‍यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के, जन्‍मदिवस के अवसर पर, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्षा,साधना शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन, एवं प्रदेश अध्‍यक्ष प्रदीप चौहान, एवं वंदनाा पटेल के आह्वान पर, अंकुर अभियान के तहत, आज अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा शिवपुरी महिला मोर्चा की जिलाध्‍यक्ष, एवं स्वामी विवेकानंद हायर सेकंडरी स्कूल पोहरी की संचालिका, शशि भरत सिंह धाकड़ द्वारा, पार्थ पैलेस खोड पोहरी पर, 25 लोगों को वायुदूत एप्प डाउनलोड कराया, एवं बृक्षारोपण कर वायुदूत एप्‍प पर फोटो अपलोड कराकर, माननीय मुख्‍यमंत्री के अंकुर अभियान को, सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।
इस कार्यक्रम में उनके साथ, भरत सिंह धाकड़ (बी.ए.सी.), धर्मेन्‍द्र धाकड़, राधा धाकड़, कपिल धाकड़ भारतीय पत्रकार महासभा मध्य प्रदेश राष्ट्रीय सचिव, भानु प्रताप सिंह धाकड़, सुबोध कुमार पाण्‍डेय, मेवालाल नामदेव, टिंकल मित्रा, केदारी धाकड़, देवेन्‍द्र धाकड़, गजानन्‍द धाकड़, प्रवेन्‍द्र वर्मा, भंवर सिंह धाकड़, कुमारी आरती शाक्‍य, कुमारी नंदनी पौराणिक, कुमारी संजना धाकड़, नीतेश धाकड़, उमर खॉन, छोटू कुशवाह, अनिल कुशवाह, वीरेन्‍द्र कुशवाह, बंटी धाकड़, नीतेश धाकड़, कुलदीप धाकड़, राहुल धाकड़ आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।

 

Share This Article
Leave a Comment