हमारे दिव्यांगजनों का भी देश के विकास में उनका सामुहिक प्रयास एवं सहभागिता जुड़े- डॉ. वीरेंद्र कुमार
झाबुआ 14 जनवरी, 2023।
झाबुआ , आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 14 जनवरी 2023 को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा देश भर में 65 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 50 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर 21 राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजित किए जा रहे शिविरों को झाबुआ, मध्य प्रदेश के पॉलीटेक्नीक कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा।
पॉलीटेक्नीक कॉलेज, झाबुआ के प्रांगण मे आयोजित मुख्य वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। गुमान सिंह डामोर सांसद रतलाम-झाबुआ की उपस्थिति मे किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कविता सिंगार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद झाबुआ, राजेश अग्रवाल, सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार, राजेश कुमार यादव, संयुक्त सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, झाबुआ अगम जैन एस.पी झाबुआ, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया, श्रीमती निर्मला भूरिया राणापुर, वालसिंह मसानिया, जिला अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थिति रहे ।केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का बोध वाक्य सबका साथ, सबका विकास एवं सब का विश्वास और देश के विकास में सबका सामुहिक प्रयास हमारे दिव्यांग जनों का भी देश के विकास में उनका सामुहिक प्रयास एवं सहभागिता जुड़े। दिव्यांग जनों के सश्क्तिकरण के लिये सहायक उपकरणों के वितरण से उनके जहाॅ उनके दैनिक जीवन में कार्यशैली में सहायक सिद्ध होगी। उनके व्यक्तिगत जीवन में स्वालंम्बन की। दिव्यांग भाइयों एवं बहनों दिव्यांगजनों को एडिप योजना के तहत सहायक उपकरणों के वितरण समारोह में आज आप सभी से जुड़ने में मुझे बहुत खुशी हो रही है। मंत्रालय की एडिप योजना के अंतर्गत सहायक यंत्र और उपकरण प्रदान किए जाते हैं जो दिव्यांसगजनों की गतिशीलता को बढ़ाने और उन्हें सार्थक जीवन व्यतीत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस पहल से हमें संबंधित क्षेत्र में काफी सफलता मिली है और सकारात्मक जागरूकता का सृजन हुआ है। सरकार ने दिव्यांगजन को यंत्रो और सहायक उपकरणों के वितरण पर काफी जोर दिया है। यह इस तथ्य से बिल्कुल स्पष्ट है कि एडिप योजना के तहत, पिछले 8 वर्षों और चालू वर्ष के दौरान, विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों ने 23 लाख से अधिक लाभार्थियों को शामिल करते हुए 1526 करोड़ रुपये की लागत से देश भर में 13,000 से अधिक शिविरों का आयोजन किया है। एडिप योजना के अंतर्गत ‘अर्जुन पोर्टल’ के माध्यम से अब दिव्यांगजन सहायक उपकरणों के लिए सुगमतापूर्वर्क ऑनलाइन मोड के द्वारा आवेदन कर सकते है तथा किसी भी उपकरण की मरम्मत के लिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। अर्जुन पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों का पंजीकरण कर एडिप योजना के अंतर्गत उपकरण वितरण में पारदर्शिता आती है तथा दिव्यांगजनों को वांछित उपकरण प्राप्त करने में सुविधा होगी है ।दिव्यांगता एक ऐसी स्थिति है जो जीवन के किसी भी पड़ाव पर किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। दिव्यांगजन, मानव संसाधन के अभिन्न अंग हैं । इनके अन्दर अपार प्रतिभा है। हमारा लक्ष्य इनकी प्रतिभा के विकास का अवसर प्रदान कर तथा इन्हें सक्षम बनाकर इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हैप् इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विभिन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सहयोग करने की दिशा में विभाग के अंतर्गत कार्यरत दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु पूरी लगन एवं जिम्मेवारी के साथ काम कर रहें हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार हर संभव तरीके से एक सक्षम वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें सभी दिव्यांग भाई बहन सामान रूप से अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें एवं देश की उन्नति में अपनी भागीदारी कर सकें। मैं इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूँ और उनके माता-पिता एवं अभिभावकों को हमारे साथ इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देता हूँ। दिव्यांाजनों के सशक्तिकरण के लिए हमारे प्रयास में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए मैं एक बार फिर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का धन्यवाद करना चाहूँगा जिन्होंने इस अवसर पर उपस्थित होकर हमारे दिव्यांग भाइयों एवं बहनों का मनोबल बढ़ाया ।
सांसद द्वारा भी इस अवसर पर मंत्री का स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजनों के इस समारोह में कहा कि भारत सरकार हर वर्ग के बेहतर के लिये कार्य कर रही है। हमारे दिव्यांग भाई बहनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिये हर प्रकार के अवसर दिये है।
इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य देश भर में एक समावेशी समाज के लिए एक दृष्टिकोण का निर्माण करना है जिसमें दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, उत्थान और विकास के लिए समान अवसर प्रदान किया जा सके जिससे वे समाज की मुख्य धार से जुड़कर उत्पादक, सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन यापन कर सके। इन वितरण शिविरों का आयोजन मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारत सरकार के उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर, और देश भर में स्थापित नौ राष्ट्रीय संस्थानों, समग्र क्षेत्रीय केंद्रों, क्षेत्रीय केंद्रों और क्षेत्रीय अध्यायों के समन्वय से किया गया है ।
इसी क्रम मे देश के विभिन्न राज्यों मे आयोजित किए जा रहे वितरण शिवरों महाराष्ट्र के शोलापुर मे सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले, पूर्वी त्रिपुरा मे माननीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक और विजयनगर, कर्नाटक मे ए नारायणस्वामी सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री द्वारा दिव्यांगजनों कोसहायक उपकरण प्रदान किए गये, ये सभी वितरण शिविर आॅनलाइन माध्यम से मुख्य कार्यक्रम स्थल झाबुआ से जुड़े हुए रहे।
झाबुआ में 5 जनवरी 2021से 30 जनवरी 2021 में भारत सरकार की एडिपयोजना अन्तर्गत एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन झाबुआ के सहयोग से झाबुआ जिले मे आयोजित किये गये परीक्षण शिविरो में कुल 2692 लाभार्थीया को विभिन्न प्रकार की दिव्यंगता की श्रेणियों के अंतर्गत चिन्हित किया गया था। योजना के अतर्गत इन चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 2.79 करोड़ के 5231 सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया, जिनका वितरण आज झाबुआ मे केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रीद्वारा शुरू किया जा रहा है।
शिविर मे जिला झाबुआ मे भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत चिन्हित दिव्यांगजनों को वितरित किये जाने वाले कुल सहायक उपकरणों का विवरण निम्नवत हैः-
14 जनवरी 2023 को पोलीटेकनिक कॉलेज झाबुआ, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले वितरण शिविर में दिव्यांगजनों को वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरण निम्न प्रकार हैः-
उपकरण का नाम एडिप, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल 87, ट्राईसाइकिल 959, फोल्डिगं व्हील चेयर 569, सी पी चेयर 13, बैसाखी 1388, वॉकिंगस्टीक 514, ब्रेलकिट 04, रोलेटर 16, बी.टी.ई (कान की मशीन) 356, एमएसआईडीकिट 214, स्मार्टकेन 101, स्मार्टफोन 8, सेलफोन 23, ब्रेल केन 12, एडिएल किट 269, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 687, डेजी प्लेयर 11,
उपरोक्तवितरण के अतिरिक्त पॉवर फाइनैन्स कॉरपोरेशन लिमटेड(च्थ्ब्द्ध के(ब्ैत्) पहल के अंतर्गत 150 लाभार्थियों का रु 63 लाख की लागत सेमोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया भी किया गया । इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बीव सशक्त करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा और उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सकेगा।
कार्यक्रम मे एल्मको की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक अनुपम प्रकाश, प्रबंधक राजेश दुबे तथा जिला प्रसाशन झाबुआ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने इस आयोजन में उपस्थित माननीय मंत्री,सांसद , भारत सरकार से आये वरिष्ठ अधिकारियों, जिले के जन प्रतिनिधि, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों से आये दिव्यांग भाई बहनों का आभार व्यक्त किया।