इंतजार की घड़ियां पूरी हुईं अब FM 89.6 MHz पर सिंगरौली बोलेगा और सुनेगा-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 09 at 12.06.37 PM

 

शारदा डेवलपमेंट ऐंड एन्वायरनमेंट कोआर्डिनेशन कमेटी द्वारा
एफ एम रेडियो (कम्यूनिटी रेडिओ स्टेशन) रेडियो ऊर्जा के नाम से सिंगरौली में बजेगा ।

इंतजार की घड़ियां पूरी हुईं अब FM 89.6 MHz पर सिंगरौली बोलेगा और सुनेगा ।

शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सुरक्षा, आजीविका, कला और संस्कृति,कृषि, पर्यटन, आवश्यक सूचनाएँ सभी जगह बदलाव के लिए थ्री वे कम्यूनिकेशन जरूरी है ।थ्री वे कम्यूनिकेशन के लिए रेडियो से बेहतर माध्यम कुछ भी नहीं ।हम सब मिलकर सिंगरौली में बदलाव के लिए इस संसाधन का बेहतर और समुचित इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगे ।

Share This Article
Leave a Comment