झुंझुनू। भाजपा के केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन के उपनेता बनाये जाने पर मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। भााजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान ने बताया कि केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता बनाये जाने पर उन्हें ईमेल के माध्यम से संदेश भेजकर बधाई प्रेषित की गई एव साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हाजी राशिद सिलावट, उस्मान चेजारा अब्दुल मजीद अब्बासी, रफीक अहमद खान, हवलदार इकबाल हुसैन खान, जाकिर हुसैन, भंवर अली खान खचावा, हाजी अब्दुल रहमान मोम, डॉक्टर शौकत अली कुरेशी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।